Site icon Khabaribabu

टॉयलेट हमेशा सफेद ही क्यों होते हैं ? Why toilet seats are always white

टॉयलेट हमेशा सफेद ही क्यों होते हैं ? Why toilet seats are always white

Top 10 amazing facts (टॉयलेट हमेशा सफेद ही क्यों होते हैं ? Why toilet seats are always white)

टॉयलेट हमेशा सफेद ही क्यों होते हैं ? Why toilet seats are always white

Facts No 10-:

दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी कानपुर जैसे शहर में ऐसे कई करोड़पति लोग हैं जो पहले पानी पुरी भेलपुरी का ठेला लगाते थे और दोस्तों मैं आप बता दु कानपुर में 256 लोग हैं जो करोड़पति है और आज भी पानी पुरी या फिर भेलपुरी का ठेला लगाते हैं।

Facts No 09-:

दोस्तों क्या आपको पता है कि Subway surfers जो game है वह क्यों बनाया गया था नहीं तो मैं आपको बताता हूं इस गेम को बनाने के कारण था जब Subway surfers बनाने वाले व्यक्ति जॉर्ज पंच बेटे की मृत्यु स्केट बोर्ड चलाते एक दिन train के सामने आ जाने के कारण मृत्यु हो गई थी बच्चे को tribute करने के लिए उनके पिता ने इस गेम को बना दिया आप को बताने की जरूरत नहीं है कि Subway surfers गेम कितना मशहूर है प्ले स्टोर पर इसके 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।

Read More-: 10 din me height kaise badhaye:10 दिन में लम्बाई बढ़ाने के घरेलू उपाय

Facts No 08-:

दोस्तों अपने थरमस बोतल का नाम तो सुना ही होगा तो मैं आपको बता दूं थरमस कोई बोतल नहीं है बल्कि थरमस तो एक बोतल बनाने वाली कंपनी है जोकि हिट प्रोटेक्टेड बोतल बनाती है इसकी popularity इतनी है कि लोगों ने हिट प्रोटेक्टेड बनने वाली सभी बोतलों को थरमस का नाम दे दिया है

Facts No 07-:

हर साल UAE ट्रैफिक तोड़ने वाले लोगों से लेकर 35 बिलियन डॉलर generate करता है और ये GDP का 9% हिस्सा है इसके दो reasons है पहला यहां पर बहुत से लोग रोज़ ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं और दूसरा ट्रेफिक फाइन बहुत ज्यादा है ऐसा UAE government ने इसलिए किया है ताकि लोग रोज ट्रैफिक रूल्स ना तोड़ो पर यहां के लोग ट्रैफिक रूल्स टुडे बिना नहीं मानते इसीलिए UAE government ने fine इतना ज्यादा बढ़ा दिया है और यह यहां का 9% जीडीपी का हिस्सा है ।

Don’t Miss -; How to weight gain in hindi: 10 दिन में वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

Facts No 06-:

दोस्तों क्या आपको पता है दुनिया की सबसे corparated country कौन सी है तो वह है Somalia यहां के लोगों को एक भी ढंग का right नहीं मिलता और रही बात सबसे Honest country की तो वह है न्यूजीलैंड यहां के लोग और country के मुकाबले की 75% कम झूठ बोलते हैं क्योंकि यहां के लोगों को झूठ बोलना और सुनना दोनों ही बहुत ज्यादा गंदा लगता है या फिर अच्छा नहीं लगता||

Facts No 05-:

अगर आप  किसी बच्चे को उसके सच बोलने पर डांटते हो  मतलब कि अगर बच्चे ने कोई गलती की है और वह गलती  को आपके सामने एक्सेप्ट कर रहा है मान रहा है और आप  तभी उसको डांट रहे हो तो आप गलत कर रहे हो क्योंकि ऐसा करने से बच्चा आपसे अगली बार  99% झूठ ही बोलेगा झूठ बोलने की बच्चे को आदत लग जाएगी और बच्चा जिंदगी भर झूठ ही बोलेगा ।। This is a psycological facts.

Facts No 04-:

दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा कि मगरमच्छ की खाल से बैग बनाए जाते हैं पर वह खाल दिखती कैसी है क्या आपने देखी है वह खाल जिससे बैग बनाए जाते हैं नहीं तो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं दोस्तों हम आपको बता दें जब मगरमच्छ की खाल उतर के आती है तो उसके ऊपर काफी का कांटे पाए जाते हैं पर जब एक बैग बनाया जाता है तो उस खाल के ऊपर से कांटो को साफ करके पैंट होने के बाद बैग बनाया जाता है।।

Facts No 03-:

दोस्तों आप जो नीचे पेड़ देख रहे हो यह पेड़ स्पेस में जाकर वापस आ चुका है जी बिल्कुल सही पढ़ा क्योंकि दोस्तों अपोलो कंपनी ने इस पेड़ के बीज को गलती से स्पेशल भेज दिया था और जब यह वापस पृथ्वी पर आए और इस पेड़ के बीज को लगाया जमीन में तो सबने सोचा कि यह बीज नहीं उगेगा परंतु यह पेड़ और पेड़ों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा लंबा है और लोगों का मानना है कि यह पेड़ स्पेस से जुड़ा हुआ है।

Facts No 02-:

दोस्तों आप सभी ने कार्टून टीवी शोज मैं देखा होगा कि हाथी चूहे से डर जाता है पर ऐसा सच नहीं है क्योंकि इसके पीछे का कारण यह है कि हाथी जो होता है वह कम देख पाता है जिसके चलते हाथी जो होता है वह कोई भी छोटी चीज जो कि तेज चल सकती है उसे देख कर हाथी अपने आप ही खुद व खुद पीछे हट जाता है ।

Facts No 01-:

टॉयलेट सीट हमेशा वाइट कलर की ही क्यों दिखाई देती है और कलर की क्यों नहीं दिखाई देती इसके पीछे कारण यह है क्योंकि जो इसमें सेगमेंट यूज किया जाता है  वह वाइट कलर का होता है और अगर कंपनी वाइट कलर की जगह कस्टम कलर में  टॉयलेट  सीट बनाएं तो उसके लिए उनको अलग से पैसे देने होंगे जिससे कि उनका प्रॉफिट कम हो जाएगा और  प्रोडक्ट कॉस्ट हाई हो जाएगी जिससे कि उनके व्यापार पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा।।

Tags-:

Top 10 intresting facts 2021
top 10 interesting facts in hindi
Top 10 random facts in hindi
Top 10 amazing facts of the world
Top 10 amazing facts of the world in hindi
Top 10 amazing facts of the world for students
Mukesh Ambani Toilet

Exit mobile version