HomeFacts9 Bollywood celebrities who own private jets - Khabaribabu.in

9 Bollywood celebrities who own private jets – Khabaribabu.in

 

बॉलीवुड में आज ऐसे बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट यानी कि विमान है (Bollywood celebrities who own private jets) | जैसा आपको पता ही है कि हमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री देश दुनिया की सबसे अमीर फिल्म इंडस्ट्री में से एक है और बॉलीवुड के सारे कलाकार एक शाही और लग्जरी जीवन व्यतीत करते हैं | उनकी लाइफस्टाइल में एक से एक बढ़कर महंगी कारें डिजाइनर कपड़े आलीशान घर आलीशान पार्टियां आलीशान ट्रैवलर्स सब कुछ होता है वह सब लग्जरी होता है यह तो आपको पता ही होगा पर आज प्राइवेट जेट इन बॉलीवुड स्टार्स की एक लग्जरी स्टेटस बन चुका है | और बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि (Bollywood celebrities who own private jets) बॉलीवुड के किन हीरो हीरोइन के पास खुद का प्राइवेट जेट मौजूद है तो आज हम बात करेंगे उन अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट (Bollywood celebrities who own private jets) मौजूद है |

तो आगे चलते हैं इस ब्लॉक के मेन मुद्दे के ऊपर और जानते हैं -;

Bollywood celebrities who own private jets 

 

 

 

1. Shah Rukh Khan

Bollywood celebrities who own private jets

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का है जिनकी लाइफस्टाइल में कई महंगी चीजें शामिल हैं। एक प्राइवेट जेट उनमें से एक है। जी हां, उनके पास खुद का जेट है, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 350 करोड़ है।

2. Priyanka Chopra Jonas

Bollywood celebrities who own private jets

प्रियंका चोपड़ा अक्सर विदेश जाति आती रहती है जिसके चलते उनको एक प्राइवेट जेट की आवश्यकता पड़ती है और प्रियंका चोपड़ा ने कमाई के मामले में बड़ी से बड़ी हस्ती को भी पीछे छोड़ दिया है और कि प्रियंका चोपड़ा भी खुद का एक प्राइवेट जेट ऑन करती है जिसकी कीमत लगभग 150 करोड़ रूपीस बताई जा रही है रिपोर्ट के अनुसार |

3. Akshay Kumar

Bollywood celebrities who own private jets

बॉलीवुड के खिलाड़ी कह जाने वाले अक्षय कुमार कमाई के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास खुद का प्राइवेट जेट भी मौजूद है जिसकी कीमत रिपोर्ट के अनुसार 207 करोड़ रूपीस बताई जा रही है अक्षय कुमार अक्सर इस जेट का इस्तेमाल अपने दोस्त और अपने परिवार के साथ सफर करने में उपयोग करते   हैं |

4. Shilpa Shetty

बॉलीवुड की हसीना और अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी करने के बाद एक प्राइवेट जेट खरीदा था इस जेट का उपयोग वह अक्सर सफर करने में करती है और माना जाता है कि वह इस जेट का उपयोग ज्यादातर अपने फ्रेंड फैमिली और हस्बैंड और बच्चों के साथ करती हैं |

5. Amitabh Bachchan

Bollywood celebrities who own private jets

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जो अपनी एक अलग ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं वह ज्यादातर पब्लिक फ्लाइट की वजह अपने प्राइवेट जेट में सफर करना ही पसंद करते हैं और अमिताभ बच्चन के पास एक खुद का प्राइवेट जेट भी मौजूद है जिसका उपयोग वह अपनी फैमिली के साथ सफर करने के लिए करते हैं |

6. Mahadhuri Dixit

Bollywood celebrities who own private jets

बहुत ही ज्यादा कम लोग जानते होंगे कि 90s के समय की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित भी इस लिस्ट में शामिल हैं उनके पास भी खुद का एक प्राइवेट जेट मौजूद हैं |

7. Ajay Devgan

बॉलीवुड के सिंघम कह जाने वाले अजय देवगन के पास भी अपना खुद का एक प्राइवेट जेट मौजूद हैं अजय देवगन के पास 6 सीटर होकर 800 प्राइवेट जेट है वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं |

8. Hritik Roshan

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक रितिक रोशन के पास भी खुद का प्राइवेट जेट मौजूद है वह अक्सर अपने बच्चों और अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ समय समय पर गोवा यूरोप और बाहर के देशों में छुट्टियां मनाते हुए नजर आते हैं वह इसका इस्तेमाल ज्यादातर काम के सिलसिले और खुमने फिरने में करते हैं |

9. Salman Khan

Bollywood celebrities who own private jets

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इस लिस्ट में आते हैं सलमान खान के पास प्राइवेट जेट भी मौजूद है इस जेट का सलमान खान ज्यादातर इस्तेमाल अपने काम के सिलसिले में करते हैं |

तो मै आशा करता हु कि आपको आपके सवाल (Bollywood celebrities who own private jets) का जबाब मिल गया होगा और शायद इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

अगर आपको यह आर्टिकल (Bollywood celebrities who own private jets) पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और क़रीबो के साथ जरूर साझा करे और यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूँ |

Official Tags-:

 

 

indian celebrities who own private jets
list of indian who own private jets
bollywood actors who own helicopter
salman khan private jet
tamil actors who own private jets
tollywood actors who own private jets
bollywood actors private jet price
amitabh bachchan private jet name

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Yatish Thakurhttp://khabaribabu.in
नमस्कार दोस्तों, मैं Yaish Thakur एक Proffesional Blogger और Youtuber हूँ और साथ ही इस ब्लॉग का Author हूँ | मैं आपके पास समय समय से नए नए विषयों पर ब्लॉग लाता रहूँगा और आपको नई नई जानकारी शेयर करता रहूँगा |