HomeBlogsBharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribabu.in

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribabu.in

स्वागत है आपका हमारे इस प्यारे से ब्लॉग में जहां हम आपको बताएंगे भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन कौन है  ( Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 ) यह सवाल आजकल बहुत से लोगों का रहता है कि भारत का 2022 में सबसे अमीर आदमी कौन है ।

अगर किसी भी इंसान से पूछा जाए कि भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है तो उसकी जुबान पर एक ही नाम आता है मुकेश अंबानी पर आज के समय में मुकेश अंबानी को एक व्यक्ति ने पीछे पछाड़ दिया है और वह व्यक्ति कौन है ।

तो आज जानेंगे इस ब्लॉग मे हम उस व्यक्ति का नाम और उसके साथ जानेंगे भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन कौन है ।

लेकिन इन सब चीजों से पहले मैं आपको बता दूं कि दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची, सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची, सबसे अमीर आदमियों की सूची, किसी भी देश के अमीर लोगों की सूची, विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स द्वारा तैयार की जाती है इसीलिए यह सारी जानकारी फोर्ब्स पत्रिका द्वारा आप को दी जाती हैं ।

हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची को प्रस्तुत किया है जिसमें से हम आपको बताएंगे भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति कौन-कौन है (Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 ) आइये शुरू करते हैं अपने इस प्यारे से ब्लॉक को जहां आप जानोंगे


Top 10 richest Person in india 2022 (Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 list)


1-: गौतम अडानी

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं गौतम अडानी और साथ मे यह भारत के जाने-माने उद्योगपति व बिजनेसमैन भी हैं ।

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात में एक मध्यम वर्ग के जैन परिवार मे हुआ था । अदानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है |

लेकिन अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर आज गौतम अडानी विश्व के दूसरे और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं और साथ ही में बन गए भारत के सबसे अमीर व्यक्ति | और आज के समय में गौतम अडानी की नेटवर्क 144 बिलियन डॉलर की है । इसी के साथ गौतम अडानी आगये है Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 list में सबसे ऊपर यानी की प्रथम स्थान पर आते है।


2-: मुकेश अम्बानी

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022

पिछले 10 सालों से मुकेश अंबानी भारत के एशिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब अपने नाम किये हुए थे पर गौतम अडानी ने मुकेश अम्बानी हो काफी पिछे छोड़ दिया है अमीरी के मामले मे और मुकेश अंबानी बन गए हैं एशिया के साथ भारत के दुसरे सबसे अमीर आदमी ।

आपकी जानकारी के बता दूं कि मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन के एदन शहर में हुआ था उनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था जो कि गुजरात से ताल्लुक रखते थे और धीरूभाई अंबानी ने ही रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुआत की थी और आज रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी और सबसे अमीर इंडस्ट्री में आती है

वर्तमान में इस इंडस्ट्री को मुकेश अंबानी संभाल रहे हैं और आज के समय में रिलायंस जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो कि मुकेश अंबानी ने सन 2016 में शुरुआत की थी । मुकेश अंबानी रिलायंस के अलावा और भी बिजनेस करते हैं जैसा कि रिलायंस केवल, रिलायंस पैट्रोलियम, रिलायंस लॉजिस्टिक, रिलायंस सोलर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, और रिलायंस मार्ट और भी काफी कंपनी मौजूद है ।

2022 के हिसाब से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात की जाए तो वो है पुरे 86.3 बिलियन डॉलर और यह नेटवर्थ मुकेश अंबानी को बनाती है एशिया का और भारत का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति ।


3-: शिव नाडार

 Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribab.in

इस लिस्ट में तीसरे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं शिव नादर जोकि HCL टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक हैं इस कंपनी की शुरुआत 1970 में हुई थी शिव नादर को एक नाम से और जाना जाता है मैंगम और आपकी जानकारी पर बता दूं कि शिव नादर को 2018 में पदम विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

शिव नादर का जन्म 18 जुलाई 1945 को तमिल नाडु राज्य में हुआ था आज के समय में इनकी कुल संपत्ति है 21.4 बिलियन डॉलर इस हिसाब से शिव नाडार तीसरे भारत के सबसे अमीर आदमी है ।


4-: राधाकिशन दमानी

 Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribab.in

इस लिस्ट में चौथे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं राधाकिशन दमानी जोकि डी मार्ट कंपनी के मालिक है या फिर संस्थापक है राधाकिशन दमानी का जन्म 12 जुलाई 1955 बीकानेर के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था ।

पिछले साल 2021 में राधाकृष्ण दमानी भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन अचानक कंपनी इसके शेयर में गिरावट के कारण वह चौथे स्थान पर आ गए और अगर उनकी संपत्ति की बात की जाए तो वर्तमान में राधाकिशन दमानी की संपत्ति 19.4 billion-dollar है जो कि इनको बनाती है चौथा भारत का सबसे अमीर व्यक्ति ।


5-: साइरस एस. पूनावाला

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 list

इस लिस्ट में साइरस एस पूनावाला पांचवें स्थान पर आते हैं और साइरस एस पूनावाला को भारत का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है ।

और आप की अधिक जानकारी के लिए बता दु कि 2020 में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने दो टीको के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी और उनमें से एक वैक्सीन इन्हीं की कंपनी द्वारा बनाई गई थी |

साइरस एस. पूनावाला की कंपनी का नाम है भारत बायोटेक जो की दवाइयों को बनाने का काम करती है और साथ ही इनकी कंपनी के द्वारा बनाए गए टीके दुनिया के 165 देशों में निर्यात किए गए थे |

साइरस एस. पूनावाला की वर्तमान में कुल संपत्ति है 17.8 बिलियन डॉलर जो कि इनको बनाती है भारत का पांचवा सबसे अमीर व्यक्ति ।


6-: हिन्दुजा ब्रदर्स -:

 

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 list

हिंदुजा समूह के मालिक श्रीचंद हिंदूजा और उनके भाई गोपीचंद हिंदुजा है और हिंदूजा ग्रुप की स्थापना सन 1914 में उनके पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने मुम्बई से की थी और 1919 मे इसके मुख्यालय को ईरान में ले जाया गया । परंतु वर्तमान में यानी कि 2022 में हिंदुजा समूह का मुख्य कार्यालय london मे मोजूद है ।

हिंदूजा ग्रुप में काफी सहायक कंपनियां शामिल है जैसे अशोक लेलैंड, गल्फ ऑयल,हिंदुजा टीएमटी (TMT), हिंदुजा फ़ाउंडरीज जैसी पूरी 11 कंपनियां शामिल है इनकी कंपनियों में करीब 40000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करता है ।

वर्तमान में हिंदूजा ग्रुप की कुल संपत्ति 16.2 Billion-dollar के आसपास है जो कि हिंदूजा ग्रुप को बनाती है भारत का छठा सबसे अमीर व्यक्ति या फिर ग्रुप जोकि अपने आप में काफी बड़ी बात है ।


7-: पालोनजी मिस्त्री

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022

 

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं पालोनजी मिस्त्री यह शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन है इनका जन्म 1 जून 1929 को मुंबई शहर में हुआ था। पालोनजी मिस्त्री भारतीय मूल के एक आयरिश अरबपति व्यक्ति हैं ।

पालोनजी मिस्त्री को contractions Tycoon भी कहा जाता है इनका व्यापार भारत पश्चिम एशिया अफ्रीका में काफी ज्यादा फैला हुआ है और पालोनजी मिस्त्री का मुख्य व्यापार कंस्ट्रक्शन का है|

अगर बात की जाए पालोनजी मिस्त्री की संपत्ति की तो वर्तमान में इनकी कुल संपत्ति 16 बिलियन डॉलर के आसपास है जो कि इनको बनाती है भारत का सातवां सबसे अमीर व्यक्ति |


8-: उदय कोटक

 

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribab.in

इस लिस्ट में आठवें स्थान पर आते हैं उदय कोटक जोकि कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक है । उदय कोटक का जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई शहर मे हुआ था और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इनका परिवार पाकिस्तान का रहने वाला था जो कि बंटवारे के बाद भारत आ गया था ।

इन्होंने सन 1986 में आनंद महिंद्रा की मदद से एक फाइनेंस कंपनी की शुरुआत की थी जिसका नाम उन्होंने आनंद महिंद्रा के नाम को श्रेय देते हुए कोटक महिंद्रा रखा था और आज आप देख ही सकते होंगे कोटक महिंद्रा बैंक कितनी ऊंचाईयों को छू रही है ।

उदय कोटक आज आनंद महिंद्रा की मदद से और अपनी ईमानदारी और मेहनत के दम पर आज भारत के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आते हैं । उदय कोटक की कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह पूरे 11.3 बिलियन डॉलर है ।


9-: गोदरेज फैमिली

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribab.in

 

भारत के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में गोदरेज फैमिली नौवें स्थान पर आती है । गोदरेज कंपनी भारत की काफी जानी मानी और काफी पुरानी कंपनियों में से एक है इस कंपनी के मालिक हैं गोदरेज फैमिली है । गोदरेज कंपनी की स्थापना लगभग 120 वर्ष पहले हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।

इसके अलावा गोदरेज कंपनी काफी और क्षेत्रों में भी बिजनेस कर रही है जैसे कि रियल एस्टेट, फर्नीचर, केमिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक और कंस्ट्रक्शन, रिटेल इत्यादि कारोबार करती है | गोदरेज फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो वह पूरे 11 बिलियन डॉलर है |


10-: लक्ष्मी मित्तल

Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 | khabaribab.in

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल दसवें स्थान पर आते हैं | लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान में हुआ था लक्ष्मी मित्तल वर्ष 2021 में भारत के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति बने थे पर कंपनी के शेयर की भारी गिरावट के कारण वह दसवें स्थान पर आ गए |

लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी के मालिक हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लक्ष्मी मित्तल को स्टील किंग के नाम से भी जाना जाता है लक्ष्मी मित्तल आर्सेलरमित्तल कंपनी के भी मालिक हैं जो कि पूरे वर्ल्ड में सबसे बड़ी स्टील मेकिंग कंपनी है ।

लक्ष्मी मित्तल को 2008 में पदम श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है और बात करें वर्तमान में इनकी कुल संपत्ति की तो वह 10.9 Billion-dollar है । और इसी के साथ लक्ष्मी मित्तल Bharat ke 10 Sabse Amir Aadmi 2022 list में 10वे स्थान पर आते है


निष्कर्ष-:

तो अब आप जानी गए होंगे कि भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है या फिर भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है ( bharat ka sabse amir aadmi kaun hai ) । साथ ही में आप जान गए होंगे कि आखिरकार कौन-कौन आता है भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में ( Top 10 richest man in india november 2022) और आप समझ ही गए होंगे भारत का सबसे अमीर व्यक्ति 2022 में कौन है (who is the richest Person in the india now )। अगर आपको हमारे इस प्यारे से ब्लॉग से थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो इस ब्लॉग को अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद ||


*********************************************************************

Yatish Thakurhttp://khabaribabu.in
नमस्कार दोस्तों, मैं Yaish Thakur एक Proffesional Blogger और Youtuber हूँ और साथ ही इस ब्लॉग का Author हूँ | मैं आपके पास समय समय से नए नए विषयों पर ब्लॉग लाता रहूँगा और आपको नई नई जानकारी शेयर करता रहूँगा |
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular