Site icon Khabaribabu

भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ?

भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ?

आज हम आपको बतायेगे कि भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ? (Bharat ki 10 sabse takatvar jaati konsi hai) और इसी के साथ आपको बता दे कि इस विषय की सारी जानकारी इतिहास के आधार पर दी जायेगी ।

वैसे तो भारत देश मे बहुत सारी जातियां है पर उन मे से भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ? ये सवाल बहुत से लोगो का होता है और इसी के आधार पर आप जान जाओ कि भारत के सबसे ताकतवर राज्य कौन कौन से है ।

तो आइये शुरू करते है आज के इस प्यारे से ब्लोग को जिसमे हम आपको बताये 


भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ?

1. ब्राह्मण -:


ब्राह्मण उसको कहा जाता है जो ब्रह्मा के बराबर होता है इन जातियों के लोगो मे अत्यधिक बुद्धि होती है । और भारतीय इतिहास मे इस जाति को सर्वोपरि माना जाता था जो कि राजा से भी बढकर थे इसलिये ब्राह्मण जाति को भारत की सबसे ताकतवर जाति माना जाता है ।


Read Also –: मनाली मे घूमने की जगह : Top 10 Best places to visit in manali


2. राजपुत -:


राजपूत एक सम्मान है राजपूत एक मर्यादा है राजपूत एक सोच है राजपूत सिर्फ एक जाती या समाज या वर्ग नहीं है, और राजपूत उन लोगो को कहा जाता था जो राजा के वंश हुआ करते थे इसलिये राजपूत को भारत की सबसे ताकतवर जाति की लिस्ट मे दुसरे स्थान पर रखा गया है ।

Read Also-:

दुनिया के10 सबसे ज्यादा जीडीपी वाले देश:Duniya ke 10 sabse jyada gdp wale desh


3.भूमिहार -:

भूमिहार का असली मतलब होता है भूमि का मालिक मतलब जिस इन्शान के पास सबसे अधिक जमीन हो उसे भूमिहार कहते हैं अंग्रेजी शासन काल में भूमिहार काफी ज्यादा शक्तिशाली हुआ करते थे तथा भूमिहार के पास काफी ज्यादा जमीन और शक्ति होने के कारण से भूमिहार जाति को भारत की सबसे ताकतवर जाति में से एक माना जाता है।


यह भी पढे -:

दुनिया के 10 सबसे कर्ज़दार देश की लिस्ट : Top 10 countries with most debt in 2023


4.अहीर -:

अहीर महाराज यदु के वंशज हैं जोकि एक चंद्रवंशी क्षत्रिय राजा थे जिन्होंने भारत व नेपाल के कई सारी जगहों पर राज किया था । आहीरो परंतु महाभारत या श्री मदभागवत गीता के युग मे भी यादवों के आस्तित्व की अनुभूति होती है | आहीरो का आस्तित्व महाभारत और श्री मदभागवत गीता में भी देखने को मिलता है अहीर शारीरिक शक्ति से काफी बलशाली होते हैं आहीरो के अंदर अत्यंत साहस और पराक्रम भी काफी ज़्यादा देखने को मिलता है | और यही कारण कि इनको भारत की सबसे ताकतवर जाति की लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा जाता है |

Duniya ke 10 sabse amir aadmi : जानिए दुनिया के 10 सबसे आमिर आदमी कौन से है 


5.सिख-:

सिख धर्म की शुरुआत १५ वीं सदी में गुरु नानक देव जी ने की थी | सिख धर्म में इनके धार्मिक स्थल को गुरुद्वारा कहते हैं। भारत के इतिहास में सिख धर्म का योगदान अत्यंत साहसी पूर्ण रहा है | सिख धर्म के दशवें गुरू “गुरु गोबिंद सिंह” ने 5K भी बनाए थे जो सिख धर्म के खालसा दीक्षा और गुरु और भगवान के प्रति समर्पण के भौतिक उदाहरण माने जाते है :

  1. केश (बिना कटे बाल जो भगवान की भक्ति के प्रतीक है )
  2. कारा (एक स्टील का कडा जो एकता का प्रतीक है)
  3. कंगा (एक कंघी जो स्वच्छता का प्रतीक है)
  4. कृपाण (एक तलवार जो रक्षा का प्रतीक है)
  5. कचेरा (सूती जांघिया जो आत्म-सम्मान और आत्म-नियंत्रण का प्रतीक हैं)

6.कुर्मी -:


कुर्मी जाति देश की कृषक जाति की मानी जाती है और साथ ही कुर्मी शब्द भी कृषि शब्द से लिया गया है | ज्यादातर कुर्मी जाति के लोग उत्तरी भारत के पूर्वी गंगा के मैदान मे पाए जाते हैं। कुर्मी जाति के अधिकांश लोग आज भी परंपरागत कृषि का काम कर रहे है | इतिहास के पन्नों में आज भी दर्ज है कि कूर्मि जाति के पूर्वज उच्च कोटि के पराक्रमी तथा शूरवीर क्षत्रिय थे। इसलिए कुर्मी जाति को भारत की सबसे ताकतवर जाति में से एक माना जाता है।


7. जाट -:


जाट एक प्रमुख कृषक समुदाय है जो अपनी खुद की जमीन के मालिक होते हैं | जाटो को 16वीं शताब्दी में अकबर के शासनकाल से ही जमींदारों के रूप में जाना जाता है | जाटो के बारे में एक बात काफी महशूर कि जाट मरते समय अपने उत्तराधिकारी को यह जरूर बता कर मरता है कि किस किसका कितना कर्ज चुकाना है | और आज भी जाटो को भारतीय सेना में एक अलग नाम से जाना जाता है जो है जाट रेजीमेंट | जाटो के साहसी स्वभाव एवं युद्ध कला के कारण इन भारत की सबसे ताकतवर जाति की लिस्ट में शामिल किया गया है |

यह भी पढ़िए- Overthinking se kaise bache : 100% beneficial tips


8. गुर्जर -:


भारतीय इतिहास में गुर्जर समाज, प्राचीन एवं प्रतिष्ठित समाज में से एक है | गुर्जर जाति का नाम अफ़्ग़ानिस्तान के राष्ट्रगान में भी आता है। गुर्जर समाज का मुख्य पेशा खेती और पशुपालन को माना जाता था लेकिन आज के समय में गुर्जर समाज काफी शक्तिशाली और समर्थ समाज माना जाता है | और इसके साथ साथ गुर्जर समाज की भारतीय सेना में अच्छी-खासी संख्या देखने को मिलती है | इसलिए गुर्जर जाति को भारत की सबसे ताकतवर जाति में से एक माना जाता है।


9. मीणा -:

मीणा भारत के राजस्थान राज्य में निवास करने वाला एक आदिवासी समुदाय है। मीणा जाति भारत की काफी प्राचीन जाती है और मीणा जाति का मुख्य व्यापार मत्स्य पालन और पशुपालन का हुआ करता था | मीना समाज के लोग मध्य प्रदेश के भी लगभग २३ जिलो मे निवास करते है | मीना समाज के लोग मुख्य रूप से मीन भगवान और शिव की पूजा करते थे |


10. रेड्डी -:

रेड्डी जोकि भारत की एक प्रमुख जाति मानी जाती है | रेड्डी भूस्वामी हुआ करते थे जिन्हें हैदराबाद निज़ाम के रूप में जाना जाता था। रेड्डी जाति काफी अत्यंत साहसी और बलवान तथा पराक्रमी हुआ करती थी जिसने अपने बल के दम पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों पर शासन किया है | इसलिए इस जाती को भारत की सबसे ताकतवर जाति में से एक माना जाता है।

Don’t Miss-: online paise kaise kamaye | Ghar baithe paise kaise kamaye


निष्कर्ष-:

यदि हम आज के भारत कि बात करें तो आज के समय में किसी भी लोग को उनकी जाति के आदर आधार पर नहीं बल्कि उनके काम के आधार पर निर्धारित किया जाता है और आज के समय में जातिवाद पूरा सा ही खत्म होगया है |

आज के समय में कोई भी जाती छोटी या बड़ी नहीं होती है सभी जाति के लोगो को समान अधिकार दिए जाते है अपना फैसला लेने के लिए इसमे कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है |और यह कहना गलत है की ये जाति बड़ी है या फिर ये जाति छोटी है आज के समय में सब जाति एक समान है न कोई छोटी और न ही कोई बड़ी है |

दोस्तों अगर आपको पसंद आया हो हमारा ये प्यारा सा ब्लॉग “भारत की 10 सबसे ताकतवर जातियां कौन कौन सी है ?” तो कृपा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनकी फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर दी जिए जिससे वो भी जान पाया bharat ki 10 sabse takatvar jatiyan |

आपका यहॉ तक ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और बहुत बहुत आभार करता हूँ |


Official Tags-:


 

Exit mobile version