आज के समय में बहुत से लोगो को यह जानने की बहुत जिज्ञाषा रहती है की पंजाबी कनाडा क्यों जाते हैं ( Punjabi log Canada kyu jate hai ) तो आज हम जानते है इसी सवाल का आसान सा जबाब -:
वैसे तो दुनिया का सबसे कठिन काम होता है अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश जाना लेकिन पिछले कई सालों से नौकरी और बेहतर जीवन की तलाश में लाखों भारतीयों ने विदेशों की तरफ रुख किया है |
जिनमें ज्यादातर कैनेडा जाने वाली संख्या है अब अगर बात की जाए भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा लोग कैनेडा जाते हैं या पलायन करते हैं तो हमारा जवाब होगा पंजाब और कनाडा के बारे में तो यह भी कहा जाता है कनाडा मिनी पंजाब है ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कई सालों से पंजाब के लोगो का कनाडा में तेजी से इजाफा हुआ है और एरिया के हिसाब से वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर काफी कैनेडा में पंजाबियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है इसको एक तरह का पंजाब भी कहा जाने लगा है
आज पंजाब में हर घर के युवाओं का पहला सपना कनाडा जाने का होता है फिर चाहे वह नौकरी के लिए जाना हो या पढ़ाई के लिए लेकिन अब सवाल ये उठता है कि पंजाबी कनाडा ही क्यों जाते हैं ( Punjabi log Canada kyu jate hai ) और पंजाबी लोगो की कनाडा जाने की शुरुआत कहा से हुई । तो जानते है इस सवाल का जबाब -:
जानिए 2023 मे दुनिया के 10 सबसे बड़े देश कौन से है
Canada history in hindi-:
तो यह बात है सन् 1897 की जब महारानी विक्टोरिया ने ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की टुकड़ी या दल को डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के लिए लंदन आने का आर्डर दिया था और इसी आदेश का पालन करते हुए घुड़सवार सैनिकों की टुकड़ी रवाना हुई यह टुकड़ी कनाडा के रास्ते आ रही थी और उस समय कनाडा को ब्रिटिश कोलंबिया कहते थे । इसी टुकड़ी मे एक् सैनिक भी थे रिसालेदार मेजर केसर सिंह जो कनाडा में रहने वाले पहले सिख बने थे । केसर सिंह के साथ कई सैनिक वहीं बस गए और बाकियों ने बताया कि ब्रिटिश सरकार उन्हें वहीं पर बसाना चाहती है । और फिर क्या था यह सिलसिला चलता गया और सिखो की भारत से कनाडा जाने की शुरुआत यहीं से शुरू हो गई ।
परन्तु कुछ समय बाद हुआ ये कि गोरे लोगों को यह बात कुछ हजम नहीं हुई क्युकि कनाडा मे भारतीय लोगो की संख्या एक दम से बढती गई और गोरे लोगो ने भारतीय लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके चलते ब्रिटिश सरकार ने कुछ कानून और नियम बनाए भारतीयों को कनाडा जाने के लिए वह नियम क्या थे आइए जानते हैं -:
यह भी पढे -:
दुनिया के 10 सबसे कर्ज़दार देश की लिस्ट : Top 10 countries with most debt in 2023
नियम नंबर 1-:
कनाडा जाने से पहले भारतीयों के पास $200 होना अनिवार्य है अगर ऐसे नहीं होता तो आप कनाडा नहीं जा सकते ।
नियम नंबर 2 -:
कनाडा जाने से पहले भारतीयों को ब्रिटिश सरकार से परमिशन लेना अनिवार्य है बिना परमिशन के भी आप कनाडा नहीं जा सकते।
नियम नंबर 3-:
आपको कनाडा जाने के बाद कनाडा की सिटीजनशिप लेना काफी ज्यादा अनिवार्य है अगर आपके पास सिटीजनशिप नहीं मिलती है तो आपको कनाडा से निकाल दिया जाएगा ।
तो यह थे कुछ नियम जो कि हर भारतीय पर लागू होते है जो भारतीय कनाडा जाने में इच्छुक रहते थे ।
चलिये जानते है इस सवाल की मुख्य वजह कि आखिरकार
पंजाबी कनाडा क्यों जाते हैं ( Punjabi log Canada kyu jate hai )
तो दोस्तों 2019 में कनाडा में हुए चुनाव में कनाडा की पार्लिमेंट में हाउस ऑफ कॉमंस के लिए 18 सिख चुने गए यहां तक कि अनीता आनंद कैनेडा की डिफेंस मिनिस्टर भी है तो कनाडा की पॉलिटिक्स में इंडियन जिसमें से ज्यादा पंजाबियों को काफी दखल है और यह वही लोग हैं जो किसी ना किसी तरह से पंजाब और भारत से जुड़े हुए हैं इसके अलावा बहुत सारे इंडियंस वहां इंपॉर्टेंट पोजीशन पर है तो इसलिए भारत या पंजाब से जाने वाले लोगों को कनाडा मे बहुत ज्यादा प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ती।
Read Also-:
दुनिया के10 सबसे ज्यादा जीडीपी वाले देश:Duniya ke 10 sabse jyada gdp wale desh
दूसरे कारण यह भी समझे कि इंसान ज्यादातर वही जाना चाहता है जहां उसकी जान पहचान या फिर रिलेटिव रहते हो पर आज के समय में पंजाब में ऐसा शायद ही कोई गांव होगा जहां का कोई ना कोई आदमी कैनेडा में सेटल्ड ना हो ।
परन्तु कई गांव में तो हर घर से कोई ना कोई कनाडा में है और वहां जाने और बसने में पंजाबियों को ज्यादा प्रॉब्लम भी नहीं आती अब जो पंजाबी कनाडा में जॉब करते हैं पढ़ाई करते हैं और जब वो पंजाब लौटते हैं तो उनकी लाइफस्टाइल, बोल चाल और फैशन सामान और रुतवा देखकर बाकी यंगस्टर भी इंप्रेस हो जाते हैं और कैनेडा जाने के सपने देखने लगते हैं |
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश की लिस्ट 2023 में : Duniya ke 10 sabse amir desh ke naam
Punjabi log canada kyu jate hain-:
एक और कारण की बात करें तो एक समय पंजाब का नाम पूरे इंडिया में एग्रीकल्चर के लिए जाना जाता था लेकिन गवर्नमेंट पॉलिसी कम प्रोडक्शन जैसी बात से पंजाबी लोगों को एग्रीकल्चर फील्ड में कोई खास फ्यूचर दिख नहीं रहा है इसके अलावा आज के यंगस्टर खेती करना भी नहीं चाहते वह तो बेहतर जीवन की तलाश में कनाडा का रुख कर लेते हैं और इसके अलावा बहुत हद तक इसके लिए इंडियन और पंजाब गवर्नमेंट भी जिम्मेदार है यह गवर्नमेंट पंजाबी यंगस्टर्स के लिए अच्छी एजुकेशन पॉलिसीज, जॉब, मेडिकल फैसिलिटी का अरेंजमेंट नहीं करा पा रही जिससे पंजाबियों को पंजाब में अपना फ्यूचर बेहतर नजर नहीं आ रहा ।
और पैसे की बात की जाए तो आज के समय में 1 कैनेडियन डॉलर की कीमत करीब 60 से ज्यादा इंडियन रुपीस के बराबर है तो इस हिसाब से अगर आप 1 महीने में अगर $2000 भी कमाते हैं तो इंडिया में 160000 से ज्यादा होगा और भारत मे इतना कमाने वाले लोगो की संख्या बहुत कम है इसलिए यह एक बड़ी वजह है पंजाबियों की कनाडा जाने के लिये तैयार रहते है ।
और अगर स्टूडेंट के लिहाज से देखें तो कनाडा की एजुकेशन पॉलिसी भारत की एजुकेशन पॉलिसी से काफी ज्यादा अलग है और काफी ज्यादा बेहतर है जिसके चलते ज्यादातर स्टूडेंट कनाडा आने के लिए तैयार रहते हैं और कनाडा की सरकार की नजरों में पंजाबियों की कीमत बहुत ज्यादा है क्योंकि पंजाबी बहुत ज्यादा ईमानदार मेहनती और निष्ठावान होते हैं कनाडा की सरकार ने पंजाबियों के लिए ओपन डोर पॉलिसी बना रखी है जिसके चलते कोई भी पंजाबी जब चाहे तब कनाडा जा सकता है इसीलिए ज्यादातर पंजाबी कनाडा जाने के लिए इच्छुक रहते हैं ।
निष्कर्ष-:
तो यह थे कुछ मुख्य कारण कि पंजाबी हमेशा कनाडा क्यों जाते है ( Punjabi log Canada kyu jate hai ) अगर आपको ब्लोग् पसंद आया हो तो एक बार इस ब्लोग कोे अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद ।
Tags-:
पंजाबी कनाडा ही क्यों जाते हैं ( Punjabi log Canada kyu jate hai )
पंजाबी कनाडा क्यों जाते हैं
Punjabi log Canada kyu jate hai
Punjabi log canada kyu jate hain
कनाडा को एक पंजाबी देश क्यों कहा जाता है?