Site icon Khabaribabu

10 Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi 2022

10 Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों मैं स्वागत करता हूं आप सभी का हमारे इस प्यारे से ब्लोग मे आज के हमारे इस ब्लोग में आप जानेंगे नॉर्थ ईस्ट के एक सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश के बारे में (10 Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi) यह राज्य अपनी पहाड़ियों, शांत झीलों, दर्रो और मठों के लिए प्रसिद्ध है अगर आप भी घूमने के लिए किसी ऐसी जगह पर जाने की तलाश में हैं तो आपको अरुणाचल प्रदेश जरूर जाना चाहिए यहां की संस्कृति मौसम और खानपान भारत में अन्य राज्यों से काफी अलग है

लेकिन यहां पर घूमने जाने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अरुणाचल प्रदेश में घूमने के लिए इनर लाइन परमिट लेना होता है जिसे आप ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं या फिर दिल्ली गुवाहाटी कोलकाता शिलांग तेजपुर डिब्रूगढ़ लखीमपुर और जोरहाट में इनके रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस से बनवा सकते हैं तो चलिए जानते हैं ( 10 Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi 2022 ) अरुणाचल प्रदेश मे घुमने की 10 जगह कोन कोन सी है ।


               Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi

1-: Tawang (तवांग)

तवांग अरुणाचल प्रदेश की घुमने के लिये सबसे अच्छी और प्रमुख जगह है । जोकि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है यह जगह समुद्र तल से 3048 मीटर की ऊंचाई पर है और तवांग अपने सुंदर मठों के लिए प्रसिद्ध है तवांग आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरी ऐसी जगह है जहां हर कोई चकित रह जाता है हिमालय की गोद में बसी यह जगह एक अलग ही दुनिया लगती है । तवांग आकर आप यहां के मठों और अभयारण्यों में घुमना बिल्कुल भी ना भूले ।


2-: Itanagar ( ईटानगर )


अरुणाचल प्रदेश की घुमने के लिये दुसरी सबसे अच्छी जगह है ईटानगर क्युकि ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है और इसको का स्वर्ग भी कहा जाता है यह शहर अरुणाचल की संस्कृति को जानने के लिए अच्छी जगह है जहां पर 15वीं शताब्दी का ईटा किला पौराणिक गंगा जी और बुध विहार यहां के मुख्य आकर्षण है यहां का मौसम सालभर सुहाना ही रहता है अगर आप अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर आए तो इटानगर जरूर घूमने जाए ।


3-: Ziro valley (ज़िरो)

जीरो अरुणाचल प्रदेश में एक पुराना शहर है जो आपात आनी जनजाति का घर है यह जगह देवदार की पहाड़ियों और चावल की खेती के लिए प्रसिद्ध है यहां पर भी मौसम साल पर सुहाना रहता है और यह जगह यहां की जनजाति को समझने के लिए अच्छी जगह है ।


4-: Bomdila ( बोमडिला )

बोमडिला अरुणाचल प्रदेश की काफी प्रमुख जगहो मे से है मानी जाती है क्युकी बोमडिला अरुणाचल प्रदेश का एक काफी सुंदर शहर है यहां से हिमालय पर्वत के शानदार नजारे दिखाई देते हैं यह जगह बहुत वर्षों हिंदू मंदिरों और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है इसके अलावा आपको यहां सेब के बगीचे भी नजर आ जाएंगे ।


5-: Roing ( रोइंग )

रोइंग भी अरुणाचल प्रदेश की काफी ज्यादा सुन्दर और अच्छी जगह है । रोइंग अरुणाचल प्रदेश का एक शानदार tourist place है जो अपनी बर्फ से ढकी पहाड़ियों, घाटियों, नदियों, झरनों और पुरातत्व स्थलों के लिए जाना जाता है यहां की यात्रा करना एक अलग ही अनुभव रहता है यहां की जिले और घाटियां सभी को पसंद आती है ।


6-: Bhalukpong ( भालुकपोग )

भालुकपोग अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल मे से एक है भालुकपोग प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत और शानदार है और यहां के जंगल में बहने वाली कामिल नदी इस शहर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है यहां आकर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, और फिटिंग का मजा ले सकते हैं ।


7-: Pakhui wildlife sanctuary ( पखुई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी )

पखुई वाइल्डलाइफ सेंचुरी बंगाल टाइगर और अन्य जीव-जंतुओं की प्रजातियों के लिए जाना जाता है इस सेंचुरी में टाइगर, जंगली कुत्ते, हिमालयन ब्लैक बियर तेंदुआ, जंगली बिल्ली, हाथी हिरण ऐसे कई प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं इसके साथ ही यहां पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां भी पाई जाती है इन्हीं जीव जंतु को देखने के लिए पर्यटक यहां हर साल भारी मात्रा मे आते हैं ।


8-: Noor Naam waterfall ( नूर नाम वॉटरफॉल )

नूर नाम वॉटरफॉल तवांग के जंगल में स्थित एक खूबसूरत झरना है जो कि एक दम शांत जगह पर है 100 मीटर से गिरता हुआ झरना का पानी काफी ज्यादा शानदार दिखता है । वैसे यहां पर पर्यटक काफी कम मात्रा मे आते हैं लेकिन प्रकृति को निहारने के लिए यह एक अच्छी जगह है ।


9-: Sela pass (शैला पास )

शैला पास अरुणाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जो कि स्वर्ग के समान मानी जाती है यह जगह हिमालय में सबसे बेहतरीन जगहों में से एक मानी जाती है और इस जगह पर मौजूद है अरुणाचल प्रदेश की शैला झील | यह जगह चाइना बॉर्डर की काफी ज्यादा नजदीक है इसीलिए यहां पर घूमने के लिए आपको पहले यहां की सरकार से परमिशन लेनी पड़ेगी बिना परमिशन के आप इस जगह पर घूमने नहीं जा सकते |


10 -: Sangti Valley ( सांगती घाटी )

सांगती घाटी अरुणाचल प्रदेश की प्रमुख घाटियों में से एक मानी जाती है यह घाटी काफी ज्यादा आकर्षक और सुंदर है सांगती घाटी की प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसको स्वर्ग का एक प्यारा सा टुकड़ा के रूप में वर्णित किया गया है सांगती घाटी डिलॉन्ग से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह घाटी बहुत ज्यादा लोकप्रिय पर्यटक स्थल नहीं है अगर आप भी अपनी भीड़ भरी और उथल-पुथल दुनिया से दूर किसी शांतिपूर्ण जगह पर अपनी छुट्टी मानाने के लिये तलाश कर रहे है तो यह जगह आपके लिये सब अच्छी साबित हो सकती है ।


निष्कर्ष-:

तो आज आपने जाना इस ब्लॉग में अरुणाचल प्रदेश की 10 सबसे बेहतरीन जगह घूमने के लिए कौन-कौन सी है ( 10 Best places to visit in arunachal Pradesh in Hindi 2022 ) इस ब्लॉग में जो भी जगह मैंने आपको बताई है यह जगह और अरुणाचल प्रदेश की सबसे प्रमुख और आकर्षक जगहों में से एक हैं अगर आपका कोई रिश्तेदार या फिर मित्र अरुणाचल प्रदेश जाने की सोच रहा है या फिर जाने का प्लान बना लिया है घुमने के लिये तो इस ब्लॉग को उस मित्र या उस रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद ।


कुछ मुख्य बिंदु-:

Top 5 tourist places in arunachal pradesh
Top 10 tourist places in arunachal pradesh
Best time to visit arunachal pradesh
Tourist places in arunachal pradesh wikipedia
Tourism in arunachal pradesh
Historical places in arunachal pradesh
Unexplored places in arunachal pradesh
Places to visit in arunachal pradesh


*************************

 

Exit mobile version