HomeFactsकैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga...

कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start

जैसा कि आप सब जानते है पुराणों मे चार युगो के बारे मे बताया गया है सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, और कलियुग पर पुराणों मे कलियुग को एक श्राप कहा जाता है पर क्या आप को पता है कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start अगर नहीं तो मे आपको आज इस ब्लॉग मे बताऊंगा कि  कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start 

एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग मे तो आइये   शुरू करते है -:

कभी हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि आखिर कलियुग की शुरुवात क्यूँ की गई है इस के पीछे का क्या कारण रहा है तो मे आपको बता दूँ कि महान आर्यभट्ट ने अपनी किताब आर्यभट्टम् मे यह उल्लेख किया है कि जब वह 23 साल के थे तो उस समय कलियुग का 3600 वां वर्ष चल रहा था records के अनुसार आर्यभट्ट का जन्म 436 ईसा पूर्व मे हुआ था तो इस हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो कलियुग की शुरुवात 3102 ईसा पूर्व मे हुई थी
इस युग मे धरती पर अधर्म की शुरुवात हो चुकी है एक इन्शान  दूसरे इन्शान पर कभी भरोसा नहीं करता है इस युग मे इन्शान मोह माया मे इतना लीन हो चुका है कि उसको कोई दान धर्म और ईश्वर भक्ति का समय ही नहीं मिलता है और शायद यही कारण है जिस लिए इस युग को कलयुग का नाम दिया गया है।

कलियुग की शुरुवात से जुड़ी हुई एक और कहानी-:

जब पांडव महाभारत का युद्ध जीत कर सारा राजपाट संभाल रहे थे तभी कुछ समय बाद पांडवो को व्यतित होता है कि इस दुनिया मे कुछ नहीं रखा है यह राजपाट सब मोह माया है तभी सारे भाईयो ने मिलकर सत्ता  त्याग दी और अपनी पत्नी   द्रौपदी के साथ मिल कर स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर लिया और अपना सारा राजपाट राजा परीक्षित को सौंप दिया था । और माना जाता है कि उसी समय से कलयुग ने इस धरती पर अपने पैर जमाना शुरू कर दिया था ।

कैसे हुई कलियुग की शुरुवात

राजा परीक्षित बहुत ही धार्मिक किस्म के राजा थे उन्होंने अपने राज्य मे चारों ओर धर्म का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया था । उस समय कलियुग उनके पास रोज़ आता और एक ही बात बोलता कि मुझे इस धरती पर रहने की जगह दे दो राजा परीक्षित मान जाते है और उसको इस धरती पर रहने की अनुमति दे देते है लेकिन एक शर्त पर कि वह सिर्फ उन्हीं मन मे रहे पायेगा जिन मन मे अधर्म होगा और जो सिर्फ लालच हवस और नफ़रत से भरे होंगे । कलियुग बहुत ही चालक था उसने उस समय उस शर्त को मान लिया और समय के साथ बड़ी चालकी से राजा परीक्षित के मन मे ही अपनी जगह बना ली और कुछ समय बाद ही राजा परीक्षित की मृत्यु हो गई और  धीरे धीरे कलियुग आगे चलता गया और इसी समय से कलियुग की शुरुवात हो गई थी

मै आशा करता हूँ कि आप सबको कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start इस सवाल का जबाब मिल गया होगा ।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर दो
                                 धन्यवाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नमस्कार दोस्तों, मैं Yatish Thakur एक Professional Blogger और Youtuber हूँ और साथ ही इस ब्लॉग का Author हूँ | मैं आपके पास समय समय से नए नए विषयों पर ब्लॉग लाता रहूँगा और आपको नई नई जानकारी शेयर करता रहूँगा |

भारत में किस जाति की कितनी जनसंख्या है

देश में जनगणना की शुरुआत 1881 में हुई थी। जनगणना हर 10 साल पर आयोजित की जाती है। आखिरी राष्ट्रीय जनगणना 1931 में आयोजित...

Kerela Me Ghumne Ki 10 Jagah | केरल में घूमने की जगह

Kerela Me Ghumne Ki 10 Jagah | केरल में घूमने की जगह केरल, जिसे अक्सर "ईश्वर का अपना देश" कहा जाता है, भारत के दक्षिण-पश्चिमी...

Hyderabad Me Ghumne Ki 10 Jagah | हैदराबाद में घूमने की जगह

Hyderabad Me Ghumne Ki 10 Jagah | हैदराबाद में घूमने की जगह हैदराबाद, भारतीय राज्य तेलंगाना की राजधानी, एक जीवंत महानगर है जो अपने समृद्ध...

सर्दी में हार्ट पेशेंट वाले लोगो को आ सकता है डबल हार्ट अटैक इस तरह रखें दिल का ख्याल

Heart Health Tips In Hindi: ठंडे मौसम के कारण धमनियाँ और नसें सिकुड़ने लगती हैं और इसलिए हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ठंड...

Valentine Day Trip Ideas In Hindi: वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए बेस्ट जगह कौन सी हैं

Valentine Day Trip Ideas In Hindi: बहुत से लोगों को यात्रा करना पसंद होता है। चाहे अकेले हों या दोस्तों के साथ, सही स्थान...

Homemade Face Pack For Glowing Skin In Hindi: घर की इन चीजों से बनाएं फेस पैक, त्वचा खिलने लगेगी

Homemade Face Pack For Glowing Skin In Hindi: जब फेस मास्क की बात आती है, तो ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो प्रभावी साबित...

Early Signs of kidney disease in humans: आपकी किडनी ख़राब है और आप जानते तक नहीं है ये 5 मामूली लक्षण

Early Signs of kidney disease in humans: पेट में दर्द, पेशाब का रंग बदलना, पेशाब में खून आना, सूजन जैसे कई लक्षण होते हैं।...

Skydiving Tips in hindi: पहली बार Skydiving करने से पहले गलती से भी न भूले इन टिप्स को

अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं और पहली बार स्काईडाइव करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इन महत्वपूर्ण सुझावों का...

Subah Jaldi Uthne Ke Fayde : ये गजब के फायदे, जानिए

Subah Jaldi Uthne Ke Fayde :किसी व्यक्ति के दैनिक जीवन या जीवनशैली को प्रभावित करने वाली हर चीज़ को कई तरीकों से समझाया जाता...
जैसा कि आप सब जानते है पुराणों मे चार युगो के बारे मे बताया गया है सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, और कलियुग पर पुराणों मे कलियुग को एक श्राप कहा जाता है पर क्या आप को पता है कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start अगर नहीं तो मे आपको आज इस ब्लॉग मे बताऊंगा कि  कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start 

एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग मे तो आइये   शुरू करते है -:

कभी हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि आखिर कलियुग की शुरुवात क्यूँ की गई है इस के पीछे का क्या कारण रहा है तो मे आपको बता दूँ कि महान आर्यभट्ट ने अपनी किताब आर्यभट्टम् मे यह उल्लेख किया है कि जब वह 23 साल के थे तो उस समय कलियुग का 3600 वां वर्ष चल रहा था records के अनुसार आर्यभट्ट का जन्म 436 ईसा पूर्व मे हुआ था तो इस हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो कलियुग की शुरुवात 3102 ईसा पूर्व मे हुई थी इस युग मे धरती पर अधर्म की शुरुवात हो चुकी है एक इन्शान  दूसरे इन्शान पर कभी भरोसा नहीं करता है इस युग मे इन्शान मोह माया मे इतना लीन हो चुका है कि उसको कोई दान धर्म और ईश्वर भक्ति का समय ही नहीं मिलता है और शायद यही कारण है जिस लिए इस युग को कलयुग का नाम दिया गया है।

कलियुग की शुरुवात से जुड़ी हुई एक और कहानी-:

जब पांडव महाभारत का युद्ध जीत कर सारा राजपाट संभाल रहे थे तभी कुछ समय बाद पांडवो को व्यतित होता है कि इस दुनिया मे कुछ नहीं रखा है यह राजपाट सब मोह माया है तभी सारे भाईयो ने मिलकर सत्ता  त्याग दी और अपनी पत्नी   द्रौपदी के साथ मिल कर स्वर्ग की ओर प्रस्थान कर लिया और अपना सारा राजपाट राजा परीक्षित को सौंप दिया था । और माना जाता है कि उसी समय से कलयुग ने इस धरती पर अपने पैर जमाना शुरू कर दिया था ।

कैसे हुई कलियुग की शुरुवात

राजा परीक्षित बहुत ही धार्मिक किस्म के राजा थे उन्होंने अपने राज्य मे चारों ओर धर्म का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया था । उस समय कलियुग उनके पास रोज़ आता और एक ही बात बोलता कि मुझे इस धरती पर रहने की जगह दे दो राजा परीक्षित मान जाते है और उसको इस धरती पर रहने की अनुमति दे देते है लेकिन एक शर्त पर कि वह सिर्फ उन्हीं मन मे रहे पायेगा जिन मन मे अधर्म होगा और जो सिर्फ लालच हवस और नफ़रत से भरे होंगे । कलियुग बहुत ही चालक था उसने उस समय उस शर्त को मान लिया और समय के साथ बड़ी चालकी से राजा परीक्षित के मन मे ही अपनी जगह बना ली और कुछ समय बाद ही राजा परीक्षित की मृत्यु हो गई और  धीरे धीरे कलियुग आगे चलता गया और इसी समय से कलियुग की शुरुवात हो गई थी

मै आशा करता हूँ कि आप सबको कैसे हुई कलियुग की शुरुवात ?| when and how did this kaliyuga start इस सवाल का जबाब मिल गया होगा । अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस ब्लॉग को अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर दो                                  धन्यवाद